menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Meri chunar udd udd jaye by Nishita

Nishitahuatong
💜🎤💫✩ͯ✧⃝•🅣🅤🅢🅗🌠🎤💜huatong
Тексты
Записи
आँख में कजरा बाल में गजरा

बिंदिया झोला खाए रे

देख के तेरी मस्त जवानी

चंदा भी शरमाए रे

आँख में कजरा बाल में गजरा

बिंदिया झोला खाए रे

देख के तेरी मस्त जवानी

चंदा भी शरमाए रे

ओय ओय ओय ओय ओय

मेरी चुनर उड़ उड़ जाए

मेरी चुनर उड़ उड़ जाए

हाय दिल मेरा घबराए

मेरी चुनर उड़ उड़ जाए

हाय दिल मेरा घबराए

कोई ये तो बताए

मुझे ये क्या हुआ है

कोई ये तो बताए

मुझे ये क्या हुआ है

मेरा दिल क्यूँ मचला जाए हाय

मेरी चुनर उड़ उड़ जाए

हाय दिल मेरा घबराए

कोई ये तो बताए

मुझे ये क्या हुआ है

कोई ये तो बताए

मुझे ये क्या हुआ है

मेरा दिल क्यूँ मचला जाए हाय

मेरी चुनर उड़ उड़ जाए

हाय दिल मेरा घबराए

चुनरी चुनर तेरी

चुनरी चुनर तेरी

चुनरी चुनर तेरी

चुनरी चुनर तेरी

उनके दरस को हरपल मेरी

आँखें तरसी जाएं

तन्हाई बेचैनी मुझको

क्यूं इतना तड़पाएं

सनन सनन सनन सनन

उनके दरस को हरपल मेरी

आँखें तरसी जाएं

तन्हाई बेचैनी मुझको

क्यूं इतना तड़पाएं

कोई ये तो बताए

मुझे ये क्या हुआ है

कोई ये तो बताए

मुझे ये क्या हुआ है

मेरा दिल क्यूँ मचला जाए हाय

मेरी चुनर उड़ उड़ जाए

हाय दिल मेरा घबराए

चुनरी चुनर तेरी

चुनरी चुनर तेरी

चुनरी चुनर तेरी

चुनरी चुनर तेरी

रंग रंगीली चुनर मेरी

लहरों सी लहराए

मस्त पवन के चंचल झोंके

प्रीत के गीत सुनाएं

सनन सनन सनन सनन

रंग रंगीली चुनर मेरी

लहरों सी लहराए

मस्त पवन के चंचल झोंके

प्रीत के गीत सुनाएं

कोई ये तो बताए

मुझे ये क्या हुआ है

कोई ये तो बताए

मुझे ये क्या हुआ है

मेरा दिल क्यूँ मचला जाए हाय

मेरी चुनर उड़ उड़ जाए

हाय दिल मेरा घबराए

कोई ये तो बताए

मुझे ये क्या हुआ है

कोई ये तो बताए

मुझे ये क्या हुआ है

मेरा दिल क्यूँ मचला जाए हाय

मेरी चुनर उड़ उड़ जाए

हाय दिल मेरा घबराए

आँख में कजरा बाल में गजरा

बिंदिया झोला खाए रे

देख के तेरी मस्त जवानी

चंदा भी शरमाए रे

आँख में कजरा बाल में गजरा

बिंदिया झोला खाए रे

देख के तेरी मस्त जवानी

चंदा भी शरमाए रे

आँख में कजरा बाल में गजरा

बिंदिया झोला खाए रे

देख के तेरी मस्त जवानी

चंदा भी शरमाए रे

आँख में कजरा बाल में गजरा

बिंदिया झोला खाए रे

देख के तेरी मस्त जवानी

चंदा भी शरमाए रे

Еще от Nishita

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться