साथी हमारा कौन बनेगा
तुम नहीं सुनोगे तो कौन सुनेगा
साथी हमारा कौन बनेगा
साथी हमारा कौन बनेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये
जिंदगी से गमो की, विदाई हो जाये
आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये
जिंदगी से गमो की, विदाई हो जाये
एक नजर कृपा की �**�,मानूंगी अहसान
तेरा मानूंगी अहसान
संकट हमारा कैसे टलेगा
संकट हमारा कैसे टलेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
सुना है हमने सभी से
के वैया एक ही है
घुमलो सारी दुनिया
कन्हैया एक ही है
सुना है हमने सभी से
के वैया एक ही है
घुमलो सारी दुनिया
कन्हैया एक ही है
अभ की अभ की पार लगाओ
मानूंगी एहसान, तेरा मानूंगी एहसान
हमको किनारा कैसे मिलेगा
हमको किनारा कैसे मिलेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
तुम्हारे दर पे शायद हमेशा धर्मी आते
आज पापी आया है
श्याम काहे घबराते
तुम्हारे दर पे शायद हमेशा धर्मी आते
आज पापी आया है
श्याम काहे घबराते
हमने सुना है तेरी नज़र में सब है एक समान
प्रभु सब है एक समान
इसका पता तो आज चलेगा
इसका पता तो आज चलेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
साथी हमारा कौन बनेगा
साथी हमारा कौन बनेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा