Film लैला मजनू
Singer मुहम्मद रफ़ी
Lyrics साहिर लुधयानवी
Music मदन मोहन
बरबाद ए मोहब्बत
की दुआ साथ लिए जा
बरबाद ए मोहब्बत
की दुआ साथ लिए जा
टूटा हुआ
इक़रार ए वफ़ा साथ लिए जा
बरबाद ए मोहब्बत
की दुआ साथ लिए जा
इक दिल था जो पहले ही
तुझे सौंप दिया था
इक दिल था जो पहले ही
तुझे सौंप दिया था
ये जान भी ऐ
जान ऐ अदा साथ लिए जा
ये जान भी ऐ
जान ऐ अदा साथ लिए जा
Please like and open as invite
तपती हुई राहों में
तुझे आंच न पहुंचे
तपती हुई राहों में
तुझे आंच न पहुंचे
दिवाने के अश्क़ो की
घटा साथ लिए जा
दिवाने के अश्क़ो की
घटा साथ लिए जा
शामिल है मेरा
खून ए जिगर तेरी हिना में
शामिल है मेरा
खून ए जिगर तेरी हिना में
ये कम हो तो अब
खून ए वफ़ा साथ लिए जा
ये कम हो तो अब
खून ए वफ़ा साथ लिए जा
हम जुरम इ मुहब्बत
की सज़ा पाएगे तनहा
हम जुरम इ मुहब्बत
की सज़ा पाएगे तनहा
जो तुझसे हुई हो वो
खता साथ लिए जा
जो तुझसे हुई हो वो
खता साथ लिए जा
टूटा हुआ इक़रार ऐ वफ़ा
साथ लिए जा
बरबाद ए मोहब्बत
की दुआ साथ लिए जा
बरबाद ए मोहब्बत
की दुआ साथ लिए जा.