menu-iconlogo
logo

Je Tainu Dhoop Lagaye Ve

logo
Тексты
जो तेनु धूप लगे आवे

तो मैं छांव बन जावा

तेरी खुशियों के खातिर में सारे जग से लड़ जावा

यही मेरी आरजू

कि तेरा ही मैं साथ दूं

तेरा बनके रहु सदा में परछावा

तू मेरी हीर मैं तेरा राँझा

करता हूं मैं तुझसे यह वादा

तेरे बगैर ना कोई दूजा सोनिए

तू मेरी हीर मैं तेरा राँझा

करता हूं मैं तुझसे यह वादा

मैं एक प्यासा तू नीर