menu-iconlogo
logo

Chhupana Bhi Nahin Aata (Recreated Version)

logo
Тексты
हथेली पर तुम्हारा नाम

लिखते हैं मिटाते हैं

तुम्हीं से प्यार करते हैं

तुम्हीं से ही क्यों छुपाते हैं

तुम्हीं से ही क्यों छुपाते हैं

जुबान पे बात हैं लेकिन

सुनाना ही नहीं आता

हमें तुमसे मोहब्बत है

बताना भी नहीं आता

छुपाना भी नहीं आता

जताना भी नहीं आता

मोहब्बत कैसे करते हैं

कोई तो हमको समझाए

कहीं ऐसा न हो के

प्यार बिन उम्र कट जाए

प्यार बिन उम्र कट जाए

तुमसे मिलने का कोई

बहना भी नहीं आता

हमें तुमसे मोहब्बत है बताना भी नहीं आता

छुपाना भी नहीं आता जताना भी नहीं आता

Chhupana Bhi Nahin Aata (Recreated Version) от Rituraj Mohanty - Тексты & Каверы