menu-iconlogo
huatong
huatong
Тексты
Записи
तू लड़की गोरी चिट्टी है

तेरी बहना मोटी काली है

तू लड़की गोरी चिट्टी है

तेरी बहना मोटी काली है

क्यूँ बनी न तू दुल्हन मेरी

क्यूँ बनी तू मेरी साली है

तेरा जीजा तुझपे मरता है

तुझे देखके आहे भरता है

तांग हू मै बालमा से अपने

ताकता है वह तेरे सपने

डर लगता है मेरा सैया

कही थाम न ले तेरी बैंया

मेरा सजना बड़ा निखट्टु है

वह जुल्मी तुझपे लट्टू है

हाय तौबा है तौबा तौबा तौबा तौबा

तौबा मेरी जवानी सौतन बन गयी आज तुम्हारी

हे कुंवारी कुड़ी मैं हूँ कुंवारी

हे कुड़ी कुंवारी बनी दुश्मन तुम्हारी

हे कुंवारी कुड़ी रह गयी कुंवारी

कुड़ी कुंवारी बनी दुश्मन हमारी

हु अपनी तोह उड़ गयी है निंदिया

क्यों तूने चमका दी बिंदिया

अपनी तोह उड़ गयी है निंदिया

क्यों तूने चमका दी बिंदिया

में हु जिजे की साली उसकी आधी घरवाली

तेरा बालमा मेरा जोगी

वह मेरे प्रेम का रोगी

सैया तेरा दिलवाला वह है मेरा मतवाला

तेरे साजन की बनूँगी रानी तू भरेंगी मेरा पानी

अरे न जाने कब टलेगी अपने सर से यह बीमारी

हे कुंवारी कुड़ी मैं हूँ कुंवारी

हे कुड़ी कुंवारी बनी दुश्मन तुम्हारी

हे कुंवारी कुड़ी रह गयी कुंवारी

कुड़ी कुंवारी बनी दुश्मन हमारी

देख देख तुझे हाय दिल धड़के

कोई न देखा तुझसे बढ़के

देख देख तुझे हाय दिल धड़के

कोई न देखा तुझसे बढ़के

तुम सब हो मेरी सखिया

न मुझे दिखाओ अंखिया

क्यों होती हो बेक़ाबू करो मिया को अपने काबू

तुम उनका दिल बहलाओ बन ठन के उन्हें रिझाओ

इक बात है सीधी सादी नहीं करनी मुझको शादी

कही नहीं जाना है मुझको मै भैया की प्यारी

हे कुंवारी कुड़ी मैं हूँ कुंवारी

हे कुड़ी कुंवारी बनी दुश्मन तुम्हारी

हे कुंवारी कुड़ी रह गयी कुंवारी

कुड़ी कुंवारी बनी दुश्मन हमारी

ओ ओ ओ ओ मेरी बहना फूलो की डाली

तेरी बगिया का मैं हु माली

तू है मेरा रखवाला बड़े नाज़ से तूने पाला

दिल आज तलक न भुला तेरी बहन थी मेरा झूला

तू मेरी उम्र भी जी ले तेरे हाथ करूँगा पिले

मै तेरे प्यार का अदि पर करनी है तेरी शादी

अरे इसी साल ससुराल तू जाने की करले तयारी

हे कुंवारी कुड़ी मैं हूँ कुंवारी

हे कुड़ी कुंवारी बनी दुश्मन तुम्हारी

हे दीवानी यह लड़की है दीवानी

अरे बनेगी इक दिन अपने राजा की रानी

हे दीवानी तू लड़की है दीवानी(होय होय होय)

हे दीवानी तू लड़की है दीवानी(आहा होय होय)

हे दीवानी तू लड़की है दीवानी(होय होय होय)

हे दीवानी तू लड़की है दीवानी(आहा होय होय)

हे दीवानी तू लड़की है दीवानी(होय होय होय)

हे दीवानी तू लड़की है दीवानी(आहा होय होय)

Еще от Roop Kumar Rathod/Johnny Lever/Alka Yagnik&kumar Sanu/Bela

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться