menu-iconlogo
huatong
huatong
saaj-bhatt-aahista-aahista-cover-image

Aahista Aahista

Saaj Bhatthuatong
abebasiddahuatong
Тексты
Записи
आहिस्ता आहिस्ता

ऐसे दिल को किसी ने छुआ ही नहीं

ऐसे दिल को किसी ने छुआ ही नहीं

जैसे अब हो रहा है हुआ ही नहीं

इश्क़ करते हो तो फिर जताया करो

इश्क़ करते हो तो फिर जताया करो

राज़ दिल हमसे यूँ ना छुपाया करो

आहिस्ता आहिस्ता

आहिस्ता आहिस्ता हम तुम्हारे हुए

आहिस्ता आहिस्ता हम तुम्हारे हुए

यूँ ना नज़रों से हमको चुराया करो

देख कर हम तुम्हें फना हो गए

यूँ ना चेहरे से ज़ुल्फ़ें हटाया करो

आहिस्ता आहिस्ता

तकते हैं जब तुमको चुप चुप के

धड़कन चले मेरी रुक्क रुक्क के

तकते हैं जब तुमको चुप चुप के

धड़कन चले मेरी रुक्क रुक्क के

पास रहते हो तुम मेरे दिल बन के

चैन लूंगा तुझे हासिल करके

बात दिल की ज़रा तुम सुना तो करो

हाँ बात दिल की ज़रा तुम सुना तो करो

जान हाज़िर है तुम बस इशारा करो

आहिस्ता आहिस्ता

आहिस्ता आहिस्ता हम तुम्हारे हुए

आहिस्ता आहिस्ता हम तुम्हारे हुए

यूँ ना नज़रों से हमको चुराया करो

देख कर हम तुम्हें फना हो गए

यूँ ना चेहरे से ज़ुल्फ़ें हटाया करो

आहिस्ता आहिस्ता

Еще от Saaj Bhatt

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться