menu-iconlogo
logo

Jo Wada Kiya Woh Nibhana Padega

logo
Тексты
ये माना हमें जान से जाना पड़ेगा

पर ये समझ लो तुमने जब भी पुकारा

हमको आना पड़ेगा

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

हम अपनी वफ़ा पे ना इलज़ाम लेंगे

तुम्हे दिल दिया है तुम्हे जान भी देंगे

आ आ

जब इश्क का सौदा किया, फिर क्या घबराना

हमको आना पड़ेगा

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

चमकते हैं जब तक ये चाँद और तारे

ना टूटेंगे अब कह दो पैमान हमारे

एक दूसरा जब दे सदा होक दीवाना

हमको आना पड़ेगा

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

निभाना पड़ेगा