तिलिस्मी बाँहें थामे, काटूँ मैं दिल की शामें
तिलिस्मी बाँहें थामे, काटूँ मैं दिल की शामें
भर दे, आ, चाँद की चाँदनी, सोने जैसे तन में ला के
खाइया, खाइया, खाइया
हाँ, क़स्में खाइया, खाइया, खाइया
हाँ, क़स्में खाइया, खाइया, खाइया
झलका जाए जिस्म से मख़मली नशा
कर दे ख़ाली पी-पी के प्याला ये भरा
झलका जाए जिस्म से मख़मली नशा
कर दे ख़ाली पी-पी के प्याला ये भरा
क़तरा-क़तरा मेरा बे-क़ाबू हो रहा
तेरी इजाज़त बिना दिल मेरा तेरे दिल में झाके
खाइया, खाइया, खाइया
हाँ, क़स्में खाइया, खाइया, खाइया
हाँ, क़स्में खाइया, खाइया, खाइया
तिलिस्मी बाँहें थामे, काटूँ मैं दिल की शामें
भर दे, आ, चाँद की चाँदनी, सोने जैसे तन में ला के
खाइया, खाइया, खाइया
हाँ, क़स्में खाइया, खाइया, खाइया
हाँ, क़स्में खाइया, खाइया, खाइया
हाँ, क़स्में खाइया, खाइया, खाइया
हाँ, क़स्में खाइया, खाइया, खाइया