menu-iconlogo
logo

Mera Dil Tera Deewana - Lofi

logo
Тексты
मेरा दिल तेरा दीवाना

मैं तो तुझपे मरती हूँ

हाँ मेरा दिल तेरा दीवाना

मैं तो तुझ पे मरती हूँ

सारी दुनिया से कह दूंगी

सारी दुनिया से कह दूंगी

तुझसे प्यार मैं करती हूँ

मेरा दिल तेरा दीवाना

मैं तो तुझपे मरती हूँ

हाँ मेरा दिल तेरा दीवाना

मैं तो तुझपे मरती हूँ

अकेला तू है अकेली मैं हूँ

अकेलेपनसे जिया डरता है हाय

छुपता क्यों है बता दे दिलबर

हुस्न पे मेरे तू भी मरता है

मदहोशी छाई है दिल पे

अब तो बिलकुल होश नहीं

इसमें है तेरी भी खता यें

मेरा ही सब दोष नहीं

अब तो बस में शाम सवेरे

तेरी आहें भरती हूँ

मेरा दिल तेरा दीवाना

मैं तो तुझपे मरती हूँ

हाँ मेरा दिल तेरा दीवाना

मैं तो तुझ पे मरती हूँ

कवारी मैं हूँ कवारा तू है

रहेंगे कब तक कवारे सोचो हा

सुलगते दिल में बुझे जाते है

यह जलते अरमान हमारे सोचो

तेरी नज़र का तिर सनम

मेरे जिगर से पार हुआ

बेताबी के इस आलम में

अब जीना दुश्वार हुआ

तेरे लबों को �**� लूं आजा

लोगों से क्या डरती हूँ

मेरा दिल तेरा दीवाना

मैं तो तुझपे मरती हूँ

हाँ मेरा दिल तेरा दीवाना

मैं तो तुझपे मरती हूँ

सारी दुनिया से कह दूंगी

सारी दुनिया से कह दूंगी

तुझसे प्यार मैं करती हूँ

मेरा दिल तेरा दीवाना

मैं तो तुझपे मरती हूँ

मेरा दिल तेरा दीवाना

मैं तो तुझपे मरती हूँ

Mera Dil Tera Deewana - Lofi от Sanjay S Yadav/Alka Yagnik&kumar Sanu - Тексты & Каверы