खोया है दिल इस तरह
तुझमें आके कहीं है मिला
बादल तू मैं हूँ हवा
अपना मिलना नहीं खामखा
पढ़ ले तू आँखों में
जो है लिखा
होंठों से ओह मेहरबां
तू इक वारी हाँ कहदे
हाँ कहदे, हाँ कहदे
जान-ए-जाना
तू इक वारी हाँ कहदे
हाँ कहदे यूँ छुपा ना
बढ़ गई तेरी मेरी ये दोस्ती
यारा वे यूँ
देखते देखते इश्क़ हुआ
थाम ले मेरी
बाहों को थाम ले
तू दे बता ओ सनम
है तेरी जो मर्जियाँ
पढ़ ले तू आँखों में
जो है लिखा
होंठों से ओह मेहरबां
तू इक वारी हाँ कहदे
हाँ कहदे, हाँ कहदे
जान-ए-जाना
तू इक वारी हाँ कहदे
हाँ कहदे यूँ छुपा ना