menu-iconlogo
huatong
huatong
Тексты
Записи
नाज़ तेरे मरके भी

हसके उठाए हैं

अश्कों के मोती

तेरी याद में बहाए हैं

सुन्न कभी शोर मेरे दिल की पुकार का

सुन्न कभी शोर मेरे दिल की पुकार का

यार ने ही लूट लिया घर यार का

अछा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

अछा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

यार ने ही लूट लिया घर यार का

अछा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

अछा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

यार ने ही लूट लिया घर यार का

अछा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

अश्कों की माला मेरे गले पहना के

खुश है वो घर किसी और का बसा के

हा आ हा आ आ आ

अश्कों की माला मेरे गले पहना के

खुश है वो घर किसी और का बसा के

कर दिया खून देखो मेरे एतबार का

कर दिया खून देखो मेरे एतबार का

यार ने ही लूट लिया घर यार का

अछा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

अछा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

यार ने ही लूट लिया घर यार का

अछा सिला दिया तूने मेरे प्यार का

ना दिन को सुकून है शाकिर

ना रात को सुकून है

यह कैसा हम पे उमर

इश्क़ का जनून है

जो रचाए है तूने

हाथ में दिसे

वो मेहन्दी नही है

मेरे दिल का खून है

Еще от Sonu Nigam/Nikhil Vinay/Aditya Dev

Смотреть всеlogo

Тебе Может Понравиться