मुझे ज़िंदगी की वजह मिल गई है
तेरा साथ जब से मिला
ग़म-ए-बेबसी से ना टूटना तू
रब का तुझे वास्ता
तेरे दामन से ख़ुशियाँ कभी कम ना हों
तू ही तू हो जहाँ में, चाहे हम ना हों
मुझे ज़िंदगी की वजह मिल गई है
तेरा साथ जब से मिला
ग़म-ए-बेबसी से ना टूटना तू
रब का तुझे वास्ता
तेरे ग़म से दिल ये मेरा बेज़ार है
तेरी हर हँसी पे मेरी जाँ-निसार है
कभी ना हों तुझसे जुदा मेरे रास्ते
चलूँ बनके साया तेरा तेरे वास्ते
तेरे हर क़दम पे रख दूँ मैं फूलों का कारवाँ
खिलती रहे ये ज़िंदगी, महके तेरा जहाँ
मुझे ज़िंदगी की वजह मिल गई है
तेरा साथ जब से मिला
गर्दिशों के बादल सारे छट जाएँगे
ये दर्द के लम्हें भी कट जाएँगे
ढहे ना यक़ीं की ये जो बुनियाद है
दुनिया है रोशन जो तू आबाद है
तेरी हसरतें, तेरी चाहतों को मैं अंजाम दूँ
जब भी कोई माँगूँ दुआ, बस तेरा नाम लूँ
मुझे ज़िंदगी की वजह मिल गई है
तेरा साथ जब से मिला
ग़म-ए-बेबसी से ना टूटना तू
रब का तुझे वास्ता