menu-iconlogo
logo

Roi Naa (Lofi)

logo
Тексты
तेरी गली से घर छोड़ के

दूसरे महल्ले में घर ले लिया

सुबह की अज़ान सुन के

नमाज़ की जगह पे तेरा नाम ले लिया

पर मेरी सुनी ना अल्लाह गैर हो गया

और दुनिया का हमसे भी तो वैर हो गया

हो कहीं तनहा न रहे जय वे

रोइ ना जो याद मेरी आयी वे

खुश रहीं अखां न भर आई वे

क्या हुआ जो तू मुझसे दूर हो गया

सपना दोनों का चूर चूर हो गया

हो तेरे साथ रहें मेरी परछाई वे

वैसे तो ख्याल तूने अपना

मेरे बिना रखना सीखा ही नहीं

जब मेरे बिना रहना होगा

तूने तो वो वक़्त अभी सोचा ही नहीं

सहारा कोई दे तो एहसान न लेना

दुःख पूछे जो कोई मेरा नाम ना लेना

हो अब जीते जी मैं न मर जाओं वे

रोइ ना जो याद मेरी आयी वे

खुश रहीं, अखां न भर आई वे

क्या हुआ जो तू मुझसे दूर हो गया

सपना दोनों का चूर चूर हो गया

हो तेरी साथ रहें मेरी परछाई वे…

Roi Naa (Lofi) от Vicky Singh - Тексты & Каверы