menu-iconlogo
logo

Labon Ka Karobaar (From "Befikre")

logo
Тексты
जेबों में बिखरे हैं तारे

खाली हुआ आसमां

हाथों में धुप है मेरे

बर्फीला बाकी जहां

रूह गाये झूमें जाए

दिल कहे बार बार

इश्क़ कर ले इश्क़ जी ले

इश्क़ लबों का कारोबार

जेबों में बिखरे हैं तारे

खाली हुआ आसमां

हाथों में धुप है मेरे

बर्फीला बाकी जहां

रूह गाये झूमें जाए

दिल कहे बार बार

इश्क़ कर ले इश्क़ जी ले

इश्क़ लबों का कारोबार

जेबों में बिखरे हैं तारे

खाली हुआ आसमां

हाथों में धुप है मेरे

बर्फीला बाकी जहां

धुप में इश्क़ छाओं

दर्द में आराम

मखमली हर रात

शरबती हर शाम

इश्क़ का लेके नाम

दिल से निकले सलाम

आ छुपा ना दबा

होजा तू बेलगाम

इश्क़ बिना तेरी शामें

खाली खनकते जाम

इश्क़ करम से रातें

जो ना चमकते चाँद

रूह गाये झूमें जाए

दिल कहे बार बार

इश्क़ कर ले इश्क़ कर ले

इश्क़ लबों का कारोबार

जेबों में बिखरे हैं तारे

खाली हुआ आसमां

हाथों में धुप है मेरे

बर्फीला बाकी जहां

जेबों में बिखरे हैं तारे

जेबों में बिखरे हैं तारे

इश्क़ लबों का कारोबार