F-हाए यह मेरी आँखें,
रात भर करे बातें तेरी,
यह तेरी
F-आए जो तेरी यादें,
रुक रुक चले साँसें मेरी,
यह मेरी
F-हा मुझे प्यार है तुमसे हा,
तुझमे ही तो मेरा जहाँ,
मनहारी तनहारी सुकुमारी प्रियतमा
F-हिता लंगमा दावतेना,
हुरू पेमाका पतलेना,
रुवा नारी मनहारी,
सुकुमाली नुंबा थमा
M-नशा सा तेरा हो गया है,
दिल यह मेरा खो गया है,
तू ही तमन्ना है,
तू ही तो चाहत है,
मिलती तुझसे दिल को राहत है
M-तू ही सुकून है,
तू ही जुनून है,
तू ही फितूर है,
तेरा सुरूर है
M-तेरे बिना ना जीना कबूल है,
तेरे बिना तो जीना फ़िज़ूल है
F-हा मुझे प्यार है तुमसे हा,
तुझमे ही तो मेरा जहाँ,
मनहारी तनहारी सुकुमारी प्रियतमा
F-हिता लंगमा दावतेना,
हुरू पेमाका पतलेना,
रुवा नारी मनहारी,
सुकुमाली नुंबा थमा
F-तेरे बिना नही,
मेरी शाम गुज़र पाएगी,
लेले मुझे बाहों में,
रात संवार जाएगी
M-सोचा नही कभी के तू,
पास चली आएगी,
होता नही यकीन,
लगे जान निकल जाएगी
F-हौले हौले दिल यह मेरा,
होने लगा है यह तेरा,
ज़रा ज़रा मेरी तरह,
तू भी मुझे देखना
M- हा मुझे प्यार है तुमसे हा,
तुझमे ही तो मेरा जहाँ,
मनहारी तनहारी सुकुमारी प्रियतमा
F-हिता लंगमा दावतेना,
हुरू पेमाका पतलेना,
रुवा नारी मनहारी,
सुकुमाली नुंबा थमा