राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह 2
उम्र तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है,
कैसे करादू तेरो ब्याह
(जो नहीं ब्याह कराये
तेरी गैया नहीं चराऊ) 2
आज के बाद मेरी मैया तेरी देहली पर न औ
आएगा रे मज़्ज़ा रे मज़्ज़ा अब जीत हार का
राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह 2
उम्र तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है,
कैसे करादू तेरो ब्याह
सुन बाते कान्हा की
मैया बैठी मुस्काएं 2
लेके बलैयां मैया हिवडे से अपने लगाये
नज़र कही लग जाये न लग जाये न मेरे लाल को
राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह 2
उम्र तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है,
कैसे करादू तेरो ब्याह
छोटी सी दुल्हनिया
जब अंगना में डोलेगी 2
तेरे सामने मैया वो घूँघट न खोलेगी
दाऊ से जा कहो जा कहो बैठेंगे द्वार पे
राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह 2
उम्र तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है,
कैसे करादू तेरो ब्याह