menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Raaz Tera Mera

Akanksha Sethihuatong
shnowosackianhuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
बातें मेरी तुम्हारी

रातों में घुलती हैं सारी

याद है मुझे आज भी

खोई सी आँखें हों तेरी

देखे हैं आँखों में मेरी

याद है मुझे आज भी

डूबी मैं इस तरह

चल, तुझे ले चलूँ कहीं

रात ही रात हो जहाँ

दिल में हो एक आरज़ू

तू मेरा, मैं तेरी हूँ वहाँ

ये राज़ है तेरा मेरा

भागी यूँ तेरी ओर मैं

वो शाम थी, जो बूँदें गिरी

तू रोक ले मुझे आज भी

चल, तुझे ले चलूँ कहीं

रात ही रात हो जहाँ

गुज़र ना जाए ये पल कहीं

ले बाँहों में तू मुझे इस तरह

ये राज़ है तेरा मेरा

हां हां हां हां

बातें तुम्हारी मेरी

बारिश की बूँदें गिरी

बातें तुम्हारी-मेरी

यादों में सिमटी हुईं

बातें तुम्हारी मेरी

बारिश की बूँदें गिरी

बातें तुम्हारी मेरी

यादों में सिमटी हुईं

ना हमारी ख़बर कोई

ना ज़माने को हो पता

चल, तुझे ले चलूँ कहीं

रात ही रात हो जहाँ

ये राज़ है तेरा मेरा

ये राज़ है तेरा-मेरा

เพิ่มเติมจาก Akanksha Sethi

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ