menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Duniya (Lo-Fi)

Akdas Hayathuatong
ottosnahhuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
बुलावें तुझे यार आज मेरी गलियाँ

बसाऊँ तेरे संग मैं अलग दुनिया

बुलावें तुझे यार आज मेरी गलियाँ

बसाऊँ तेरे संग मैं अलग दुनिया

ना आएँ कभी दोनों में ज़रा भी फ़ासले

बस एक तू हो, एक मैं हूँ, और कोई ना

है मेरा सब कुछ तेरा, तू समझ ले

तू चाहे मेरे हक़ की ज़मीन रख ले

तू साँसों पे भी नाम तेरा लिख दे

मैं जियूँ जब-जब तेरा दिल धड़के

तुझ से मेरा ये जी नहीं भरता

कुछ भी नहीं असर अब करता

मेरी राह तुझी से, मेरी चाह तुझी से

मुझे बस यहीं रह जाना

लगी हैं तेरी आदतें मुझे जब से

हैं तेरे बिन पल भी बरस लगते

बुलावें तुझे यार आज मेरी गलियाँ

बसाऊँ तेरे संग मैं अलग दुनिया

जो होवे तू उदास, मुझे देखे, हँस दे

तू चाहे मेरे हक़ की ज़मीन रख ले

तू साँसों पे भी नाम तेरा लिख दे

मैं जियूँ जब-जब तेरा दिल धड़के

เพิ่มเติมจาก Akdas Hayat

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ

Duniya (Lo-Fi) โดย Akdas Hayat – เนื้อเพลง & คัฟเวอร์