menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
नहीं मालूम मुझको क्या जगह थी

वो जहां मैं था

थी महफ़िल रक़्स में मस्ती में

बेखुद कल जहां मैं था

नहीं मालूम मुझको क्या जगह थी

वो जहां मैं था

थी महफ़िल रक़्स में

मस्ती में बेखुद कल जहां मैं

था लब-ओ-रुखसार हँसते थे

डर-ओ-दीवार गाते थे

दरकते थे, मटकते थे बदन

कल शाब जहां में था

नहीं मालूम मुझको क्या जगह थी

वो जहां मैं था

थी महफ़िल रक़्स में मस्ती में

बेखुद कल जहां मैं था

अजब था मीर महफ़िल

गज़ब था मीर-इ-महफ़िल

परी था हूर था वो

सारा बेनूर था वो

कि सदके उसपे सारे

दिल-ओ-जान उसपे हारे

थी ज़न्नत से भी बढ़कर

वो जगह कल शाब जहां में था

नहीं मालूम मुझको क्या जगह थी

वो जहां मैं था

थी महफ़िल रक़्स में मस्ती में

बेखुद कल जहां मैं था

ओ...

नहीं मालूम मुझको क्या जगह थी

वो जहां मैं था

थी महफ़िल रक़्स में

मस्ती में बेखुद कल जहां मैं था

लब-ओ-रुखसार हँसते थे

डर-ओ-दीवार गाते थे

दरकते थे, मटकते थे बदन

कल शाब जहां में था

नहीं मालूम मुझको क्या जगह थी

वो जहां मैं था थी महफ़िल रक़्स में

मस्ती में बेखुद कल जहां मैं था

เพิ่มเติมจาก Ali Zafar/Fariha Pervez

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ