menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
मैं रहूँ या ना रहूँ

तुम मुझ में कहीं बाकी रहना

मुझे नींद आये जो आखिरी

तुम ख्वाबों में आते रहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

मैं रहूँ या ना रहूँ

तुम मुझ में कहीं बाकी रहना

किसी रोज़ बारीश जो आये

समझ लेना बूंदों में मैं हूँ

सुबह धुप तुमको सताए

समझ लेना किरणों में हूँ

किसी रोज़ बारीश जो आये

समझ लेना बूंदों में मैं हूँ

सुबह धुप तुमको सताए

समझ लेना किरणों में हूँ

कुछ कहूँ या ना कहूँ

तुम मुझको सदा सुनते रहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

हवाओं में लिपटा हुआ मैं

गुज़र जाऊँगा तुमको छू के

अगर मन हो तो रोक लेना

ठहर जाऊँगा इन लबों पे

हां हां हां

हवाओं में लिपटा हुआ मैं

गुज़र जाऊँगा तुमको छू के

अगर मन हो तो रोक लेना

ठहर जाऊँगा इन लबों पे

मैं दिखूं या ना दिखूं

तुम मुझको महसूस करना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

बस इतना है तुमसे कहना

मैं रहूँ या ना रहूँ

तुम मुझमें कहीं बाकी रहना

เพิ่มเติมจาก Amaal Mallik/Armaan Malik/Rashmi Virag

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ