menu-iconlogo
huatong
huatong
amirbai-karnataki-ghar-ghar-mein-diwali-hai-cover-image

Ghar Ghar Mein Diwali Hai

Amirbai Karnatakihuatong
scotiaturnerhuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
ऐ दुनिया बता

ऐ दुनिया बता

ऐ दुनिया बता

हमने बिगाड़ा है क्या तेरा

घर-घर में दिवाली है

मेरे घर में अंधेरा

मेरे घर में अंधेरा

घर-घर में दिवाली है

मेरे घर में अंधेरा

मेरे घर में अंधेरा

बचपन में छोड़ के

मेरे बाबुल चले गये

बचपन में छोड़ के

मेरे बाबुल चले गये

बहना चली गई

मेरे साजन चले गये

मेरे साजन चले गये

किस्मत की ठोकरों ने

किया हाल क्या मेरा

किया हाल क्या मेरा

घर-घर में दिवाली है

मेरे घर में अंधेरा

मेरे घर में अंधेरा

मै तुझको ढूढ़ती थी

अँध्यारी रात में

बुझे हुए नसीब का

दीपक ले हाथ में

मै तुझको ढूढ़ती थी

अँध्यारी रात में

बुझे हुए नसीब का

दीपक ले हाथ में

रोजे ही रोज हार

रोजे ही रोज हार

ये हो जाएगा सब राख

घर-घर में दिवाली है

मेरे घर में अंधेरा

मेरे घर में अंधेरा

हमने तो फकीरों से

सुनी थी ये कहानी

किस्मत की लकीरों से

बंधी दुनिया दीवानी

हमने तो फकीरों से

सुनी थी ये कहानी

किस्मत की लकीरों से

बंधी दुनिया दीवानी

दो घर के बीच में भी है

दीवार का घेरा

दो घर के बीच में भी है

दीवार का घेरा

घर-घर में दिवाली है

मेरे घर में अंधेरा

मेरे घर में अंधेरा

घर-घर में दिवाली है

मेरे घर में अंधेरा

मेरे घर में अंधेरा

चारों तरफ लगा हूआ

मिना बज़ार है

धन की जहाँ पे जीत

गरीबों की हार है

इंसानियत के भेस में

फिरता है लुटेरा

जी चाहता संसार में

मैं आग लगा दूं

सोए हुए इंसान की

किस्मत को जगा दूं

ठोकर से उड़ा दूं मैं

दया-धर्म का डेरा

अब किसको सुनाऊ मैं

अपना गम का तराना

पत्थर के दिलों ने मेरा

दुख-दर्द ना जाना

अब किसको सुनाऊ मैं

अपना गम का तराना

पत्थर के दिलों ने मेरा

दुख-दर्द ना जाना

मेरे जिगर के टुकड़ों

को किसने बिखेरा

उफ़ किसने बिखेरा

घर-घर में दिवाली है

मेरे घर में अंधेरा

मेरे घर में अंधेरा

घर-घर में दिवाली है मेरे

छोटी सी मेरी बिनती

सुनो ऐ मोरे राजा

सुनो ऐ मोरे राजा

ओ सुनो ऐ मोरे राजा

एक बार मेरे प्यार के

पनघट पे तो आजा

ओ पनघट पे तो आजा

ऐ मोरे राजा

तेरे बिना शमशान है

बुलबुल का बसेरा

तेरे बिना शमशान है

बुलबुल का बसेरा

घर-घर में दिवाली है

मेरे घर में अंधेरा

मेरे घर में अंधेरा

घर-घर में दिवाली है

मेरे घर में अंधेरा, मेरे घर में अंधेरा

เพิ่มเติมจาก Amirbai Karnataki

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ