menu-iconlogo
logo

Galliyan Returns (From "Ek Villain Returns")

logo
เนื้อเพลง
कुछ और नहीं बाक़ी मुझमें

तू जान मेरी, तू दिल है

साँसों के बिना तो जी लेंगे

पर तेरे बिना मुश्किल है

क़िस्मतें तेरी-मेरी जुड़ी हैं

मेरे हाथों में रब ने लिखी हैं

तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ

मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ

तेरी गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ

यूँ ही तड़पावें गलियाँ, तेरी गलियाँ

तू ऐसी बाज़ी है, ओ, यारा

जीता भी, जिस को मैं हारा भी

(गलियाँ)

तू ऐसी बाज़ी है, ओ, यारा

जीता भी, जिस को मैं हारा भी

तू मेरी ग़लती है तो सुन ले

ये ग़लती होगी दोबारा भी

जाऊँगा मैं यहाँ से कहाँ?

मेरे पाँव से लिपटी हैं

तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ

मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ

तेरी गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ

यूँ ही तड़पावें गलियाँ, तेरी गलियाँ

रातों को तेरी ख़ातिर जगता रहा मैं क़ाफ़िर

तू ही सवेरा है मेरा

टूटा परिंदा हूँ मैं, तुझसे ही ज़िंदा हूँ मैं

तू ही बसेरा है मेरा

ता-उमर मैं चला

तब कहीं क़दमों को हुईं हासिल

तेरी गलियाँ, गलियाँ, तेरी गलियाँ

मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ

तेरी गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ, गलियाँ

यूँ ही तड़पावें गलियाँ, तेरी गलियाँ

Galliyan Returns (From "Ek Villain Returns") โดย Ankit Tiwari/Manoj Muntashir – เนื้อเพลง & คัฟเวอร์