menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jugnoo Sitarey

Archit/Smithuatong
ogre1233huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
उड़ चला है ये मन ज़िद्दी

क्या पता किस जगह मेरी मंज़िलों से दोस्ती यूँ हो गई

उड़ चला है ये मन ज़िद्दी

क्या पता किस जगह मेरी मंज़िलों से दोस्ती यूँ हो गई

दिल मनचला ये, सिरफिरा ये

ढूँढता क्या अंजानी राहों में है?

वास्ता ये आसमाँ से

घूमता क्यूँ उड़ने की ख़्वाहिश लिए?

चल उड़ कहीं, तू आसमाँ बन जा रे

चल उड़ कहीं, फिर आसमाँ में हम सारे

जुगनू, सितारे

जुगनू, सितारे

जुगनू, सितारे

जुगनू, सितारे

तू है तो सपना अपना पूरा होगा

तू है तो मुश्किल सारी आसाँ होंगी

दिल मनचला ये, सिरफिरा ये

ढूँढता क्या अंजानी राहों में है?

वास्ता ये आसमाँ से

घूमता क्यूँ उड़ने की ख़्वाहिश लिए?

चल उड़ कहीं, तू आसमाँ बन जा रे

चल उड़ कहीं, फिर आसमाँ में हम सारे

जुगनू, सितारे (सितारे)

जुगनू, सितारे (सितारे)

जुगनू, सितारे (सितारे)

जुगनू, सितारे (सितारे)

เพิ่มเติมจาก Archit/Smit

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ