menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kacchi Doriyaan

Arijit Singh/Anurag Sharmahuatong
migueljuan22huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
जितना दिया है सब तू भुलाया

प्यार किया है फिर भी रुलाया

जितना दिया है सब है तू भुलाया

प्यार किया है फिर भी रुलाया

खाली पड़ी हैं दिल की बोरियाँ

कच्ची डोरियाँ हाए कच्ची डोरियाँ

कच्ची डोरियाँ हाए कच्ची डोरियाँ

सूनी हैं अब तो मेरी लोरियाँ

कच्ची डोरियाँ हाए कच्ची डोरियाँ

झूठा घड़ा यह

भर सा गया है, भर सा गया

अब तो यह मॅन भी

मॅर सा गया है, मॅर सा गया

क्यों यह सुबह ऐसी हुई

क्यों ही सुनी थी सारी

झूठी लोरियाँ, लोरियाँ

टूट गयी धागों की जोड़ियाँ

कच्ची डोरियाँ हाए कच्ची डोरियाँ

कच्ची डोरियाँ हाए कच्ची डोरियाँ

हाए

डोरी

और नही और नही

सहना अब है और नही

और नही अब और नही

सहना अब है और नही

हाथ वही साथ नही

अब इन बातों का मोल नही

और नही अब और नही

सहना अब है और नही

जान निसार है तुझपे

हर जवाब रख दूँगा

पर और नही अब और नही

अब और नही

कैसे मिलेंगी टूटी जोड़ियाँ

कक़ची डोरियाँ हाए कक़ची डोरियाँ

कक़ची डोरियाँ हाए कक़ची डोरियाँ

कच्ची डोरियाँ हाए कच्ची डोरियाँ

कच्ची डोरियाँ हाए कच्ची डोरियाँ

हाए

เพิ่มเติมจาก Arijit Singh/Anurag Sharma

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ