menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
तु अगर मेरी, ये हवाएँ तेरी

तु अगर मेरी, सारी राहें तेरी

तु अगर मेरी, मैं हूँ तेरा

तु अगर मेरी, ये उजाले तेरे

तु अगर मेरी, दिल हवाले तेरे

तु अगर मेरी, मैं हूँ तेरा

बेताब-सा मोहब्बत का तु इन्क़लाब है

मेरा जहाँ तेरी बाँहों में ख़्वाब, ख़्वाब है

गहरा हुआ, गहरा हुआ

रंग आशिक़ी गहरा हुआ

गहरा हुआ, गहरा हुआ

दरिया दुआ गहरा हुआ

तेरा हुआ

तु अगर मेरी, ये हवाएँ तेरी

तु अगर मेरी, सारी राहें तेरी

तु अगर मेरी, मैं हूँ तेरा

पलके झपकता है आसमान

लाखों फ़रिश्तों की है तु जान

वो पूछते हैं रहती कहाँ

मेरी बाँहों में रहती, उनको बता

पलके झपकता है आसमान

उसने भी तुझ-सा देखा कहाँ

है रौनकें वहाँ, तु है जहाँ

मेरी बाँहों में रहना, यही है दुआ

तु अगर मेरी, है फ़साना तेरा

तु अगर मेरी, तो ज़माना तेरा

तु अगर मेरी, मैं हूँ तेरा

बेताब-सा मोहब्बत का तु इन्क़लाब है

मेरा जहाँ तेरी बाँहों में ख़्वाब, ख़्वाब है

गहरा हुआ, गहरा हुआ

रंग आशिक़ी गहरा हुआ

तेरा हुआ

तु अगर मेरी, ये हवाएँ तेरी

तु अगर मेरी, सारी राहें तेरी

तु अगर मेरी, मैं हूँ तेरा

เพิ่มเติมจาก Arijit Singh/Irshad kamil/Shashwat Sachdev

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ