menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
तेरे मेरे दरमियाँ हैं

बातें अनकही

तू वहाँ है मैं यहाँ क्यूँ

साथ हम नहीं

फ़ैसले जो किए

फ़ासले ही मिले

राहें जुदा क्यूँ हो गयी

ना तू ग़लत, ना मैं सही

ले जा मुझे साथ तेरे

मुझको ना रहना साथ मेरे

ले जा मुझे साथ तेरे

मुझको ना रहना साथ मेरे

ले जा मुझे

ले जा मुझे

थोड़ी सी दूरियाँ हैं

थोड़ी मजबूरियाँ हैं

लेकिन है जानता मेरा दिल

हो ओ ओ

इक दिन तू आएगा

जब तू लौट आएगा

तब फिर मुस्कुराएगा मेरा दिल

सोचता हूँ यहीं

बैठे-बैठे यूँ ही

राहें जुदा क्यूँ हो गयी

ना तू ग़लत, ना मैं सही

ले जा मुझे साथ तेरे

मुझको ना रहना साथ मेरे

ले जा मुझे साथ तेरे

मुझको ना रहना साथ मेरे

ले जा मुझे

ले जा मुझे

सुन मेरे ख़ुदा

बस इतनी सी मेरी दुआ

लौटा दे हमसफर मेरा

जाएगा कुछ नहीं तेरा

तेरे ही दर पे हूँ खड़ा

जाऊँ तो जाऊँ मैं कहाँ

तक़दीर को बदल मेरी

मुझपे होगा करम तेरा

เพิ่มเติมจาก Armaan Malik/Rashmi Virag/Amaal Malik

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ