हम्म.. फ़िर से
मिलने की तारीख है
हम दूर और दिल नजदीक है
हम्म…
हो फिर से
मिलने की तारीख है
हम दूर और दिल नजदीक है
इश्क को देदे मंजूरियां
होंथों पे ये फरियाद है
होंथों पे ये फरियाद है
चुपके चुपके रात दिन
अंशु बहना याद है
चुपके चुपके रात दिन
अंशु बहना याद है
हमको अब तक आशिकी का
वो जमाना याद है
चुपके चुपके रात दिन
अंशु बहना याद है
हम्म.. हो हो हो
अधूरी अधूरी से इश्क को
आ मुकम्मल करें
कल रह गई थी जो दिल में
बात वो पल पल करें
अधूरी अधूरी से इश्क को
आ मुकम्मल करें
कल रह गई थी जो दिल में
बात वो पल पल करें
दूर तू ले जा ये दूरियां
पास तू है तो दिल ये आबाद है
पास तू है तो दिल ये आबाद है
चुपके चुपके रात दिन
अंशु बहना याद है
हो याद है जब नज़रों से तूने
नशा मखमली साओ
लैबों से चुराया था
याद है क्या जुल्फों में तूने
उनग्लियों से जो बादल उदय था
फिर से तू करले गुस्ताखियां
इश्क करने को लम्हान ये आज़ाद है
इश्क करने को लम्हान ये आज़ाद है
हम्म.. हो हो हो
हमको अब तक आशिकी का
वो जमाना याद है
चुपके चुपके रात दिन
अंशु बहना याद है
हम्म... याद है
हम्म... याद है