menu-iconlogo
huatong
huatong
asim-azhar-soneya-cover-image

Soneya

Asim Azharhuatong
onarafittabhuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
अगर नहीं था तू होना मेरा

केहदेता इक दफा

कैसे मैं चाहूँ किसी और को

काबिल ही ना रहा

ओ सोणेया क्यूँ तोड़ेया

दिल इक्को सी मेरा

ओ सोणेया क्यूँ तोड़ेया

की कित्ता मैं तेरा

मैं कैसे तुझसे जुदा रेह सकूँ

मैं कैसे तुमको पराया कहूँ

माने ना दिल केहता है मेरा है तू

है मुझे जाने क्यूँ

तेरे वादों पे एतबार

सफर में मेरे

ना होना तेरा

लगता है इस तरहा

जैसे बारिश हवा की तरहा

जाए बरसे बिना

ओ सोणेया क्यूँ तोड़ेया

दिल इक्को सी मेरा

ओ सोणेया क्यूँ तोड़ेया

की कित्ता मैं तेरा

क्यूँ जीते जी

सौ सौ दफा मैं मरूँ बिन तेरे

जी के बता क्या करूँ कैसे यूं

खुश है मेरा बिना अब तू

प्यार में दोनों थे

क्यूँ निभाएँ अकेले ही हम

क्यूँ वफाओं की किस्से अधूरे रहे

तेरी साँसों को हम ना ज़रूरी रहे

जीने के वास्ते जो हमें चाहिए

सब मिला क्यूँ उस्सी से ही दूर रहे

सर झुकाके मनाए है दैरो हरम

मांगा मुफलिस की तरहा है तुझको सनम

बाकी है आरज़ू जब तलक है ये दम

हारी है मंज़िले जारी है ये कदम

क्यूँ वफाओं की किस्से अधूरे रहे

तेरी साँसों को हम ना ज़रूरी रहे

जीने के वास्ते जो हमें चाहिए

सब मिला क्यूँ उस्सी से ही दूर रहे

सर झुकाके मनाए है दैरो हरम

मांगा मुफलिस की तरहा है तुझको सनम

बाकी है आरज़ू जब तलक है ये दम

हारी है मंज़िले जारी है ये कदम

เพิ่มเติมจาก Asim Azhar

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ