menu-iconlogo
huatong
huatong
bappi-da-dil-me-ho-tum-with-savi-cover-image

Dil me ho tum with savi

bappi dahuatong
🌟NatubhaiPatel🌟huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
दिल में हो तुम आँखों में तुम

बोलो तुम्हें कैसे चाहूँ

दिल में हो तुम आँखों में तुम

बोलो तुम्हें कैसे चाहूँ

पूजा करूँ सजदा करूँ

जैसे कहो वैसे चाहूँ

जानू मेरी जानू जाने जाना जानू

अकेला हूँ मैं अकेला

तुम्हें फिर दिल ने पुकारा

तुम्हारी यादें सताएँ

नहीं है कोई हमारा

तुम्हारा साथ मिला है

जरा मैं दिल को संभालू

लगे ना नज़र कहीं मेरी

तुम्हें मैं दिल में छुपा लूँ

दुनियां का गम सहता हूँ मैं

बिरहा के गम सह ना पाऊं

जानू मेरी जानू जाने जाना जानू

आहा हा हा

आहा हा हा

ला ला ल र ल ला

सुहाने सपने दिखाए

हमारे नैना दीवाने

गले से अब तो लगा लो

मिलन के आये ज़माने

हमेशा देखा यही है

मिलन के संग है जुदाई

शायद वो होगा दीवाना

चाहत ये जिसने बनाई

हरदम यही डर है मुझे

तुमसे जुदा ना हो जाऊं

दिल में हो तुम आँखों में तुम

बोलो तुम्हें कैसे चाहूँ

दिल में हो तुम आँखों में तुम

बोलो तुम्हें कैसे चाहूँ

पूजा करूँ सजदा करूँ

जैसे कहो वैसे चाहूँ

जानू मेरी जानू जाने जाना जानू

Read more: https://www.hinditracks.in/dil-mein-ho-tum-hindi-lyrics

เพิ่มเติมจาก bappi da

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ