menu-iconlogo
huatong
huatong
bappi-lahiri-bambai-se-aaya-mera-dost-cover-image

Bambai Se Aaya Mera Dost

Bappi Lahirihuatong
wiekewiekehuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
हाय मीठी है मौसम्बी तो, कड़वा है करेला

माशूक़ तेरे अन्दर तू, हिक तू हिक

तू बहार खड़ेला,

जा जा जवानी कबसे, हिक कबसे हिक

कबसे बुला रही है

बुड्ढी के चक्कर में तू, काएकु हिक

काएकु हिक काएकु पड़ेला

वाह उस्ताद वाह वई क्या शेर मारा हैं

वाह वाह

हे हे हे हे हे हे

बम्बई से आया मेरा दोस्त (हैंय )

दोस्त को सलाम करो (हैंय )

रात को खाओ पियो (हैंय )

दिन को आराम करो (हैंय )

ALL बम्बई से आया मेरा दोस्त,

दोस्त को सलाम करो

रात को खाओ पियो,

दिन को आराम करो

वाह वाह वाह वाह वाह वाह 3

वाह वाह वाह वाह

सब मिलके नाचो गाओ,

छुट्टी है मौज मनाओ

सब मिलके नाचो गाओ,

छुट्टी है मौज मनाओ

अरेअरे अरे अरे सब मिलके नाचो गाओ,

छुट्टी है मौज मनाओ (हा )

सब मिलके नाचो गाओ,

छुट्टी है मौज मनाओ (हैंय )

बम्बई से आया मेरा दोस्त,

दोस्त को सलाम करो

रात को खाओ पियो,

दिन को आराम करो

वाह वाह वाह वाह वाह वाह 3

वाह वाह वाह वाह

गये राजा महाराजा,

अब सब तुझ माझा

गये राजा महाराजा,

अब सब तुझ माझा

अरेअरे अरे अरे मिलके बजाओ बाजा,

हलवा खाओ ताजा

मिलके बजाओ बाजा,

हलवा खाओ ताजा

सभी अमीर बनो (हैंय )

ग.रीबी दूर करो (हैंय )

रात को खाओ पियो (हैंय )

दिन को आराम करो (हैंय )

बम्बई से आया मेरा दोस्त,

दोस्त को सलाम करो

रात को खाओ पियो,

दिन को आराम करो

वाह वाह वाह वाह वाह वाह 3

वाह वाह वाह वाह

अब ना कोई हो कड़का,

ना कोई पैसे वाला

अब ना कोई हो कड़.का,

ना कोई पैसे वाला

अरेअरे अरे अरे ना.चेंगे सब मिलके,

जीजा हो या साला

नाचेंगे सब मिलके,

जीजा हो या साला

छोड़ो काले धन्धे(हैंय )

सफ़ेद काम करो (हैंय )

रात को खाओ पियो

दिन को आराम करो

बम्बई से आया मेरा दोस्त,

दोस्त को सलाम करो

रात को खाओ पियो,

दिन को आराम करो

बम्बई से आया मेरा दोस्त,

दोस्त को सलाम करो

रात को खाओ पियो,

दिन को आराम करो

เพิ่มเติมจาก Bappi Lahiri

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ