menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ishk Ye Ghazab Ka

Biswajit Mahapatra/Himesh Reshammiyahuatong
patriciadillardhuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
तुम सोच भी नही सकते

हूमें कितना चाहता है मेरा मॅन

दिल में हमेशा बरस्त रहता हैं

तुम्हारे यादों का सावन

मैने तो यारा तुमको

ही आपना माना

मेरे दिल का तूही सहारा

तू ही आ जान ले जाना

तूही हैं मेरी हर दुआ में

तू तोहफा हैं रब का

जैसे हो कोई चाँद सुनेहरा

हैं इश्क ये गाज़ब का

तूही हैं मेरी हर दुआ में

तू तोहफा हैं रब का

जैसे हो कोई चाँद सुनेहरा

हैं इश्क ये गाज़ब का

तेरा चेहरा कितना प्यारा

जब जब देखु इसको यारा

लगता हैं मुझको देखु दोबारा

तूही हैं मेरी हर दुआ में

तू तोहफा हैं रब का

जैसे हो कोई चाँद सुनेहरा

हैं इश्क ये गाज़ब का

है तेरी आँखें जैसे बदल

बरसे रिम जिम सावन हर पल

हो गया मैं दीवाना पागल

तूही हैं मेरी हर दुआ में

तू तोहफा हैं रब का

जैसे हो कोई चाँद सुनेहरा

हैं इश्क ये गाज़ब का

तूही हैं मेरी हर दुआ में

तू तोहफा हैं रब का

जैसे हो कोई चाँद सुनेहरा

हैं इश्क ये गाज़ब का

เพิ่มเติมจาก Biswajit Mahapatra/Himesh Reshammiya

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ