menu-iconlogo
huatong
huatong
devi-yaara-o-yaara-teri-adao-ne-maara-cover-image

Yaara o yaara teri adao ne maara

Devihuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
यारा ओ यारा तेरी अदाओ ने मारा

यारा ओ यारा तेरी अदाओ ने मारा

बिन तेरे हम कैसे रहे

बिन तेरे हम कैसे रहे

जीना हैं मुश्किल हमारा

यारा ओ यारा तेरी अदाओ ने मारा

यारा ओ यारा तेरी अदाओ ने मारा

अब तो तेरे बिना एक पल भी कटता नहीं

मैं खाने में भी जाम चलता नहीं

अब तो तेरे बिना एक पल भी कटता नहीं

मैं खाने में भी जाम चलता नहीं

यारा ओ यारा महकी फिजाओ ने मारा

यारा ओ यारा महकी फिजाओ ने मारा

बिन तेरे हम कैसे रहे

बिन तेरे हम कैसे रहे

जीना हैं मुश्किल हमारा

यारा ओ यारा तेरी अदाओ ने मारा

यारा ओ यारा तेरी अदाओ ने मारा

हद से बढ़ने लगी दिल की बेचैनियाँ

ऐसे में सनम तुम हो जाने कहाँ

हद से बढ़ने लगी दिल की बेचैनियाँ

ऐसे में सनम तुम हो जाने कहाँ

यारा वो यारा तेरी वफाओ ने मारा

यारा वो यारा तेरी वफाओ ने मारा

बिन तेरे हम कैसे रहे

बिन तेरे हम कैसे रहे

जीना हैं मुश्किल हमारा

यारा वो यारा तेरी अदाओ ने मारा

यारा वो यारा तेरी अदाओ ने मारा

किससे अब हम करे अपने दिल की सदा

दिखता ही नहीं कोई मेरे यहाँ

किससे अब हम करे अपने दिल की सदा

दिखता ही नहीं कोई मेरे यहाँ

यारा वो यारा तेरी निगाहों ने मारा

यारा वो यारा तेरी निगाहों ने मारा

बिन तेरे हम कैसे रहे

बिन तेरे हम कैसे रहे

जीना हैं मुश्किल हमारा

यारा वो यारा तेरी अदाओ ने मारा

यारा वो यारा तेरी अदाओ ने मारा

बिन तेरे हम कैसे रहे

बिन तेरे हम कैसे रहे

जीना हैं मुश्किल हमारा

यारा वो यारा तेरी अदाओ ने मारा

यारा वो यारा तेरी अदाओ ने मारा

यारा वो यारा तेरी अदाओ ने मारा

เพิ่มเติมจาก Devi

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ