menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ankhiyon Ke Jharokhon Se

DJ Shilpi Sharma/Hemlatahuatong
pmman111huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
अँखियो के झरोको से मैने देखा जो संवारे

अँखियो के झरोको से मैने देखा जो संवारे

तुम दूर नज़र आए बड़ी दूर नज़र आए

बंद करके झरोको को ज़रा बैठा जो सोचने

बंद करके झरोको को ज़रा बैठा जो सोचने

मन मे तुम्ही मुस्काये मन मे तुम्ही मुस्काये

अँखियो के झरोको से

इक मन था मेरे पास वो, अब खोने लगा है

पाकर तुझे, हाय मुझे, कुछ होने लगा है

इक मन था मेरे पास वो, अब खोने लगा है

पाकर तुझे, हाय मुझे, कुछ होने लगा है

इक तेरे भरोसे पे, सब बैठी हूँ भूल के

इक तेरे भरोसे पे, सब बैठी हूँ भूल के

यूँ ही उम्र गुज़र जाए, तेरे साथ गुज़र जाए

अँखियों के झरोखों से

เพิ่มเติมจาก DJ Shilpi Sharma/Hemlata

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ