menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aasmaan (Priyansh Remix)

Graverohuatong
mistymae1966huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
अधूरी सी हमारी यह कहानियाँ

आ संग पूरी करतें है चल दोनो

आ फिर दोहरायें वो सुहानी याद

मिलके ज़रा

है तेरे मेरे बीच जो भी खामियाँ

भुलाके जीयें अब चाहें कुछ भी हो

ख्वाबों का है बनाया मैने आशियाँ

उसमें तू आ

रहा ना जाता दूर अब

बुला रही है राहें सब

जहाँ थी देख माँगी जो दुआ

तू वो बन गया आसमान मेरा

जिसमें में बस्ते मेरे प्यार के सारे बादल

आ बता देना मिलूं कहाँ मैं तुझे कभी यूँ आकर

आसमान मेरा जिसमें में बस्ते मेरे प्यार के सारे बादल

आ बता देना मिलूं कहाँ मैं तुझे कभी यूँ आकर

साज़िशें भी हुई

तारोँ की उस घड़ी

लिख रहे थे नयी दास्तान

टूट के वो सभी

चाहते थे यही

बोल दू मैं कोई राज़ हा

रहा ना जाता दूर अब

बुला रही है राहें सब

जहाँ थी देख माँगी जो दुआ

तू वो बॅन गया आसमान मेरा

जिसमें में बस्ते मेरे प्यार के सारे बादल

आ बता देना मिलूं कहाँ मैं तुझे कभी यूँ आकर

आसमान मेरा जिसमें में बस्ते मेरे प्यार के सारे बादल

आ बता देना मिलूं कहाँ मैं तुझे कभी यूँ आकर

आसमान मेरा

เพิ่มเติมจาก Gravero

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ