menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
कैसी बातें करते हो

कैसी बातें करते हो

जो बताना वो छुपाते हो

हो यहीं लेकिन भूल जाते हो

यूँ दिखाते हो गम नही कोई

हंसते हंसते फिर आँख भरते हो

हद करते हो

कैसी बातें करते हो

कैसी बातें करते हो

रात ने तुमको ज़ख़्म दिए थे

चाँद से अब भी डरते हो

गुज़रे दिनो में उलझे हुए हो

रोज़ ज़रा सा मरते हो

जो बताना है वो छुपाते हो

जो बताना है वो छुपाते हो

यूँ दिखाते हो गम नही कोई

हंसते हंसते फिर आँख भरते हो

हद करते हो

कैसी बातें करते हो

सबसे सच्चा एक ही सच है

इसपे यकीन कर लो तुम

फ़र्क ये करता कोई नही है

कौन हूँ मैं और कौन हो तुम

क्यूँ ज़माने के गम उठाते हो

आज को अपने क्यूँ गँवाते हो

इश्क़ को यारो एक मौका दो

क्यूँ भला उससे यूँ लड़ते हो

हद करते हो

कैसी बातें करते हो

कैसी बातें करते हो

जो बताना वो छुपाते हो

हो यहीं लेकिन भूल जाते हो

यूँ दिखाते हो गम नही कोई

हंसते हंसते फिर आँख भरते हो

हद, हद करते हो

เพิ่มเติมจาก Jeet Gannguli/Sonu Nigam/Sameer Rahat

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ