menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
तेरे आने पे जाने क्यूँ

मेरी दुनियाँ ठेहेर जाये

तु जाए तो जाने क्यूँ

तेरा चेहरा नजर आये

हर सुबह घर से निकलूं

किसी और जगा जाने को

पर राह वो ले लेता हूँ

जो तेरे घर जाये

मैं भिगना चाहता हूँ

तेरे प्यार की बरसातों में

कही बीत ना जाये सावन

इसी गुजारिश में

मैं हो गया हूँ दिवाना

पहली बारिश में

मैं हो गया हूँ दिवाना

पहली बारिश में

दिल दिल नहीं रहा

मेरा तेरी चाहत में

दिल दिल नहीं रहा

मेरा तेरी चाहत में

मैं हो गया हूँ दिवाना

पहली बारिश में

मैं हो गया हूँ दिवाना

पहली बारिश में

तारे ढूंढा करता हूँ

भरी बरसातों में

मैं हो गया हूँ दिवाना

पहली बारिश में

मैं हो गया हूँ दिवाना

पहली बारिश में

पहली बारिश में

हाँ तेरे लब्ज़ से बुँदे जो टकराये

तेरी जुल्फों से जो झलक जाये

पानी में आग ही लग जाये

इस भीगी रात में

इसमें मेरी कोई गलती नहीं

कभी चलती है कभी चलती नहीं

धड़कन ये मेरी संभलती नहीं

जब तु हो साथ में

आँखें ना खोलूं इस डर से

तेरा खाब टूट ना जाये

क्या हाल कर दिया मेरा

तेरी ख्वाईश ने

मैं हो गया हूँ दिवाना

पहली बारिश में

मैं हो गया हूँ दिवाना

पहली बारिश में

दिवाना दिवाना दिवाना

चाहत में तेरी मैं दिवाना

दिवाना दिवाना दिवाना

चाहत में तेरी मैं दिवाना

होठों की ये नरमियाँ

सावन की ये बिजलियाँ

आँखों में खोने दो

होती है होने दो

थोड़ी हसीं गलतियाँ

ए बादल आज बरस जा

मेरी सिरफिश में

ए बादल आज बरस जा

मेरी सिरफिश में

मैं हो गया हूँ दिवाना

पहली बारिश में

मैं हो गया हूँ दिवाना

पहली बारिश में

दिल दिल नहीं रहा

मेरा तेरी चाहत में

मैं हो गया हूँ दिवाना

पेहेली बारिश में

तारे ढूंढा करता हूँ

भरी बरसातों में

मैं हो गया हूँ दिवाना

पेहेली बारिश में

मैं हो गया हूँ दिवाना

पहली बारिश में

मैं हो गया हूँ दिवाना

पहली बारिश में

เพิ่มเติมจาก Jubin Nautiyal/Gautam G Sharma/Gurpreet Saini/Rochak Kohli

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ