menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
तेरे दिल पे हक़ मेरा है

तू, सनम, बेशक मेरा है

फिर लकीरें हों या ना हों

तू मेरा है, तू मेरा है

जो तू आग है, हाँ, तो फिर मुझे

जलने का शौक़ है, जलने का शौक़ है

मरने से कहीं ज़्यादा, हाँ, तुझे

खोने का ख़ौफ़ है, खोने का ख़ौफ़ है

तू चाहिए मुझे, चाहे कहे इसे

मेरा जुनूँ या फिर तू ज़िद मेरी

"तू ही अरमाँ, तू ही सच है, " कह रही दीवानियत है

मैं ये दिल पे लिख चुका हूँ, तू मेरा है, तू मेरा है

तेरे आगे ज़िंदगी की ख़ाक जितनी अहमियत है

फ़ैसला मैं कर चुका हूँ, तू मेरा, मैं भी हूँ बस तेरा

पाने की तुझको

हसरत लिए ही रातों को मैं जागता हूँ

क्यूँ जाने फिर भी

दुश्मन तेरी दो आँखों को मैं लगता हूँ

कहे ना चाहे तू मुझे

करूँगा तुझे इश्क़ मैं

मुझे ये परवाह नहीं

जो भी हो मेरा अंजाम, हर हाल में

तू चाहिए मुझे, जो भी सज़ा मिले

परवाह है फिर किसे अंजाम की?

"तू ही अरमाँ, तू ही सच है, " कह रही दीवानियत है

मैं ये दिल पे लिख चुका हूँ, तू मेरा है, तू मेरा है

तेरे आगे ज़िंदगी की ख़ाक जितनी अहमियत है

फ़ैसला मैं कर चुका हूँ, तू मेरा, मैं भी हूँ बस तेरा

तेरे दिल पे हक़ मेरा है

तू, सनम, बेशक मेरा है

फिर लकीरें हों या ना हों

तू मेरा है, तू मेरा है

तू मेरा है

तू मेरा है

เพิ่มเติมจาก Kaushik-Guddu/Kunaal Vermaa/Vishal Mishra

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ