menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ajeev Dastaan Hai Ye

Kiranhuatong
reaboudreauhuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
अजीब दास्तां है ये

कहाँ शुरू कहाँ खतम

ये मंज़िलें है कौन सी

न वो समझ सके न हम

अजीब दास्तां है ये

कहाँ शुरू कहाँ खतम

ये मंज़िलें है कौन सी

न वो समझ सके न हम

ये रोशनी के साथ क्यों

धुआँ उठा चिराग से

ये रोशनी के साथ क्यों

धुआँ उठा चिराग से

ये ख़्वाब देखती हूँ मैं

के जग पड़ी हूँ ख़्वाब से

अजीब दास्तां है ये

कहाँ शुरू कहाँ खतम

ये मंज़िलें है कौन सी

न वो समझ सके न हम

मुबारकें तुम्हें के तुम

किसीके नूर हो गए

मुबारकें तुम्हें के तुम

किसीके नूर हो गए

किसीके इतने पास हो

के सबसे दूर हो गए

अजीब दास्तां है ये

कहाँ शुरू कहाँ खतम

ये मंज़िलें है कौन सी

न वो समझ सके न हम

किसीका प्यार लेके तुम

नया जहाँ बसाओगे

किसीका प्यार लेके तुम

नया जहाँ बसाओगे

ये शाम जब भी आएगी

तुम हमको याद आओगे

अजीब दास्तां है ये

कहाँ शुरू कहाँ खतम

ये मंज़िलें है कौन सी

न वो समझ सके न हम

เพิ่มเติมจาก Kiran

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ