menu-iconlogo
huatong
huatong
kishor-kumar-gham-ka-fasana-cover-image

Gham Ka Fasana

Kishor Kumarhuatong
myersworld2003huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
ग़म का फ़साना बन गया अच्छा...

एक बहाना बन गया अच्छा...

सरकार ने आके मेरा हाल तो पूछा

ग़म का फ़साना बन गया अच्छा..

एक बहाना बन गया अच्छा

सरकार ने आके मेरा हाल तो पूछा

ग़म का फ़साना बन गया अच्छा

तुम्हारे ख़यालों में खो जायें 2

ये जी चाहता है की सो जायें

देखो बातों बातों में चाँदनी रातों में

ख़्वाब सुहाना बन गया अच्छा...

एक बहाना बन गया अच्छा

सरकार ने आके मेरा हाल तो पूछा

ग़म का फ़साना बन गया अच्छा

बतायें तुम्हें क्या कहाँ दर्द है 2

यहाँ हाथ रखना यहाँ दर्द है

देखो बातों बातों में दो ही मुलाकातों में

दिल ये निशाना बन गया अच्छा...

एक बहाना बन गया अच्छा

सरकार ने आके मेरा हाल तो पूछा

ग़म का फ़साना बन गया अच्छा

मुहब्बत की रंगीन महफ़िल में 2

जगह मिल गई आपके दिल में

देखो बातों बातों में प्यार की बरातों में

अपना ठिकाना बन गया अच्छा..

एक बहाना बन गया अच्छा

सरकार ने आके मेरा हाल तो पूछा

ग़म का फ़साना बन गया अच्छा

एक बहाना बन गया अच्छा

เพิ่มเติมจาก Kishor Kumar

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ