menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
किसी को खोना किसी को पाना

किसी को खोना किसी को पाना

ये खेल कितना प्यारा है

किसी को खोना किसी को पाना

ये खेल कितना प्यारा है

मिल गया मिल गया ढूंढे जिसको दिल

चोर पकड़ा गया चोर पकड़ा गया

किसी को खोना किसी को पाना

ये खेल कितना प्यारा है

किसी को खोना किसी को पाना

ये खेल कितना प्यारा है

मिल गया मिल गया ढूंढे जिसको दिल

चोर पकड़ा गया चोर पकड़ा गया

सैकड़ो जातां से तुम तो मिले

क्यों नहीं लगा लू चुम ले गले

सैकड़ो जातां से तुम तो मिले

क्यों नहीं लगा लू चुम ले गले

कितना खुश है देखो आज दिल

चोर पकड़ा गया चोर पकड़ा गया

रोज़ मम्मी तुम संग खेलेंगे

हम कभी पापा को साथ न लेंगे

रोज़ मम्मी तुम संग खेलेंगे

हम कभी पापा को साथ न लेंगे

तुम ही संग अब लगता है ये दिल

चोर पकड़ा गया चोर पकड़ा गया

साथ मैं भी खेलता पर क्या करूँ

प्यार से भी तुमको छू नहीं पाव

खुश रहो तुम प्यारो मेरे बिना

दुःख दिया को मैंने माफ़ कर देना

क्या कहूँ कितना रोये मेरा दिल

चोर पकड़ा गया चोर पकड़ा गया

เพิ่มเติมจาก Kishore Kumar/Asha Bhosle/Preeti Sagar/priya

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ