menu-iconlogo
huatong
huatong
kkjayesh-gandhi-ishq-ne-tere-cover-image

Ishq Ne Tere

KK/Jayesh Gandhihuatong
spectacular2dvmhuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
इश्क ने तेरे इश्क ने

इश्क ने तेरे इश्क ने

इश्क ने तेरे इश्क ने

इश्क ने तेरे इश्क ने

इश्क ने तेरे इश्क ने

कर दिया

कर दिया बेखबर

इश्क ने तेरे इश्क ने

कर दिया

कर दिया बेखबर

बेचैन शाम ओ सहर

बेचैन शाम ओ सहर

बस तुझे याद करता हूँ

हूं मैं रात भर

बस तुझे याद करता हूँ

हूं मैं रात भर

इश्क ने तेरे इश्क ने

इश्क ने तेरे इश्क ने

अहिस्ता अहिस्ता साथिया

तुमने कोई जादी है किया

अहिस्ता अहिस्ता साथिया हो

तुमने कोई जादी है किया

हो मेरी जवानी की कहानी

दुबी है तेरे प्यार में

हो जा तू हो जा मेरी जा

बैठा हूं तेरे इंतजार में

खोया हूं तेरे प्यार में

मैंने तुम्हें चाहा जिस तरह:

चाहेगा ना कोई इस तराही

मैंने तुम्हें चाहा जिस तरह हो

चाहेगा ना कोई इस तराही

चाहत में तेरी मैं तो यार

न जाने क्या क्या हो गया

भुला मैं सारी दुनिया को

ख़्वाबों में तेरे खो गया

चैन भी मेरा खो गया

इश्क ने तेरे इश्क ने

इश्क ने तेरे इश्क ने

कर दिया

कर दिया बेखबर

बेचैन शाम ओ सहर

बेचैन शाम ओ सहर

बस तुझे याद करता हूँ

हूं मैं रात भर

बस तुझे याद करता हूँ

हूं मैं रात भर

इश्क ने तेरे इश्क ने

इश्क ने तेरे इश्क ने

इश्क ने तेरे इश्क ने

इश्क ने तेरे इश्क ने

เพิ่มเติมจาก KK/Jayesh Gandhi

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ