menu-iconlogo
huatong
huatong
klsaigal-do-naina-matware-cover-image

Do Naina Matware

K.L.Saigalhuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
दो नैना मतवारे तिहारे हम पर ज़ुल्म करे

हम पर ज़ुल्म करे

दो नैना मतवारे तिहारे हम पर ज़ुल्म करे

हम पर ज़ुल्म करे

नैनों में रहे तो, सुध बुध खोये

नैनों में रहे तो, सुध बुध खोये

छुपे तो छुपे तो चैन हरे

दो नैना दो नैना मतवारे तिहारे हम पर ज़ुल्म करे

हम पर ज़ुल्म करे

तन तन के चलाए तीर नस नस में नस नस में उठाए पीर

तन तन के चलाए तीर, नस नस में उठाए पीर

मदभरे रसीले निठोर बड़े, न डरे न धर धरे

दो नैना मतवारे तिहारे हम पर ज़ुल्म करे

हम पर ज़ुल्म करे

जब होती हो

जब होती हो तुम उस पार

मन की

मन की बीना के बज उठते, जोर जोर से तार

मन की

मन की बीना के बज उठते, जोर जोर से तार

पास आए

पास आए तो ऐसे भूल गए

पलछिन में सब कुछ भूल गए

पास आए तो ऐसे भूल गए

पलछिन में सब कुछ भूल गए

खुशियों के सोते उबल पड़े, हर अंग तो रंग भरे

दो नैना मतवारे तिहारे हम पर ज़ुल्म करे

हम पर ज़ुल्म करे

เพิ่มเติมจาก K.L.Saigal

ดูทั้งหมดlogo