menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
हो आँख मेरी सौ सौ बार

दो सौ बार लड़ लड़ जावे

ओ जिसे देखे दिल मेरा

पीछे पीछे पड़ वढ जावे

है दिन में ये तेरे घर

कहीं और गुजरे ये रातें

करना जो दूजी दफा

पहली बार कर कर जावे

ओ मतलब के समझे इशारे

ये सारे ये जो नज़रों में अपनी उतारे

वो जो सुबह तक ना उतरे

हर रात नशा चढ़ता है

ले ले ले लेले No मेरा

बाद में Message मुझको कर देना

खुदको समझ के Lucky

मुझसे Hook-up तू कर ले ना

ले ले ले लेले No मेरा

बाद में Message मुझको कर देना

खुदको समझ के Lucky

मुझसे Hook-up तू कर ले ना

ओ कभी इसे कभी उसे

देखूं आते जाते

कर लूं मुलाकातें

मैं तो ज़रा वादों का कच्चा हूँ

झूठा ही अच्छा हूँ

सीधी साधी मेरे दिल की साफ़ है बातें

अच्छी लगी रातें

बीते इक लम्हा तू बाहों में

दूजा निगाहों में

ख्वाबों में आना जाना तू

हो गया है अब पुराना

ऐ सीधा तू मिलने आना

दिल मेरा करता है

ले ले ले लेले No मेरा

बाद में Message मुझको कर देना

खुदको समझ के Lucky

मुझसेHook-up तू कर ले ना

ले ले ले लेले No मेरा

बाद में Message मुझको कर देना

खुदको समझ के Lucky

मुझसे Hook-up तू कर ले ना

हो आँख मेरी सौ सौ बार

दो सौ बार लड़ लड़ जावे

हाय जिसे देखे दिल मेरा

पीछे पीछे पड़ वढ जावे

ओ दिन में ये तेरे घर

कहीं और गुजरे ये रातें

ओ करना जो दूजी दफा

पहली बार कर कर जावे

ओ मतलब के समझे इशारे

ये सारे ये जो नज़रों में अपनी उतारे

नज़ारे वो जो सुबह तक ना उतरे

हर रात नशा चढ़ता है

ले ले ले लेले No मेरा

बाद में Message मुझको कर देना

खुदको समझ के Lucky

मुझसे Hook-up तू कर ले ना

ले ले ले लेले No मेरा

बाद में Message मुझको कर देना

खुदको समझ के Lucky

मुझसे Hook-up तू कर ले ना

เพิ่มเติมจาก Kumaar/Neha Kakkar/Shekhar Ravjiani/Vishal–Shekhar

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ