menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
दिल को जाने क्या हुआ

मिलके अपना सा तू लगा

कैसे मैं करूँ बयां

तुमसे ये जुनून है या गुमान

ऐसे मुझे तुम मिले तुम मिले

जैसे कोई दिन खिले दिन खिले

जाने कहाँ हम चले हम चले

चाहे जो भी दिल करे दिल करे

जिस राह जिस राह भी जाऊं

तूझको तुझको ही चाहूँ

हमराह अब से मेरा तू

हमराह मैं भी तेरा हूँ

जिस राह जिस राह भी जाऊं

तूझको तुझको ही चाहूँ

हमराह अब से मेरा तू

हमराह मैं भी तेरा हूँ

एहसानमंद है दिल अब से ये तेरा

ये मर्ज़ कैसा है क्या नाम दूं बता

कोई जाने ना दूसरा

समझे तू ही मेरी ज़ुबा

मेने मुझसा दीवानापन

ऊ देखा ना कही तेरे सिवा

तुझसे दिन शुरू शामे ढले

अब तो नज़र से तू ना हटे

जितनी हे फुरसते फुरसते

देदु सारी मे तुझे तू मुझे

जिस राह जिस राह भी जाऊं

तूझको तुझको ही चाहूँ

हमराह अब से मेरा तू

हमराह मैं भी तेरा हूँ

जिस राह जिस राह भी जाऊं

तूझको तुझको ही चाहूँ

हमराह अब से मेरा तू

हमराह मैं भी तेरा हूँ

एहसानमंद है दिल अब से ये तेरा

ये मर्ज़ कैसा है क्या नाम दूं बता

डर की दीवारें टूटी

दिल का जहां दिखा है

आंखों ने आज देखा ख्वाबों का आसमां है

तेरा करता हूँ शुक्रिया

जिस राह जिस राह भी जाऊं

तूझको तुझको ही चाहूँ

हमराह अब से मेरा तू

हमराह मैं भी तेरा हूँ

जिस राह जिस राह भी जाऊं

तूझको तुझको ही चाहूँ

हमराह अब से मेरा तू

हमराह मैं भी तेरा हूँ

हमराह मैं भी तेरा हूँ

जिस राह जिस राह भी

एहसानमंद है दिल अब से ये तेरा(ओ ओ ओ ओ)

ये मर्ज़ कैसा है क्या नाम दूं बता(आ आ आ आ)

เพิ่มเติมจาก Kunaal Vermaa/Sachet Tandon/The Fusion Project

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ