menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
मेरे सनम, तेरे सर की क़सम, मैं तेरा हो गया हूँ

मेरे सनम, तेरे सर की क़सम, मैं तेरा हो गया हूँ

हाय, तेरी मीठी-मीठी, प्यारी-प्यारी काली-काली

आँखियों में खो गया हूँ, आँखियों में खो गया हूँ

मेरे सनम, तेरे सर की क़सम, मैं तेरी हो गई हूँ

मेरे सनम, तेरे सर की क़सम, मैं तेरी हो गई हूँ

हाय, तेरी मीठी-मीठी, प्यारी-प्यारी मदभरी

बतियों में खो गई हूँ, बतियों में खो गई हूँ

मेरे सनम, तेरे सर की क़सम

कितनी हसीन आग है, हम जिसमें जल रहे हैं

कितनी हसीन आग है, हम जिसमें जल रहे हैं

ये प्यार का सफ़र है, हम साथ चल रहे हैं

डगमग-डगमग डोल रहे हैं, डोल रहे हैं क़दम

मेरे सनम, तेरे सर की क़सम

हम वो नहीं जो काँटों से फूल छाँट लेंगे

हम वो नहीं जो काँटों से फूल छाँट लेंगे

किस्मत से जो भी मिलेगा आपस में बाँट लेंगे

प्यार की ख़ुशियाँ, प्यार के ग़म

मेरे सनम, तेरे सर की क़सम

इतने क़रीब, इतने नज़दीक आ गए हैं

इतने क़रीब, इतने नज़दीक आ गए हैं

एक-दूसरे के दिल में हम तो समाँ गए हैं

मर के भी ना बिछड़ेंगे, ना बिछड़ेंगे हम

मेरे सनम, तेरे सर की क़सम

मेरे सनम, तेरे सर की क़सम

मैं तेरा हो गया हूँ, मैं तेरी हो गई हूँ

हाय, तेरी मीठी-मीठी, प्यारी-प्यारी काली-काली

हाय, तेरी मीठी-मीठी, प्यारी-प्यारी मदभरी

बतियों में खो गई हूँ (अँखियों में खो गया हूँ)

बतियों में खो गई हूँ (अँखियों में खो गया हूँ)

เพิ่มเติมจาก Laxmikant - Pyarelal/Anuradha Paudwal/Mohammed Aziz

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ