I Love You A Lot Maahi Jaan
कभी-कभी उसका गुस्सा उसकी
स्माइल से स्पेशल होता है,
क्योकि स्माइल तो सभी के लिए होती है,
लेकिन उसका गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है
जिसे वो खोना नहीं चाहती॥
मेरी ज़िंदगी और मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम।
दिल करता है तुम पर ऐसा पासवर्ड लगाऊँ,
कि जब भी कोई तुम्हें देखे तो OTP पहले मेरे पास आए।