menu-iconlogo
huatong
huatong
manan-bhardwajarijit-singh-oonchi-oonchi-deewarein-cover-image

Oonchi Oonchi Deewarein

MANAN BHARDWAJ/Arijit Singhhuatong
kundlauoehuatong
เนื้อเพลง
บันทึก
इश्क़-इश्क़ है, इश्क़-इश्क़ है

इश्क़-इश्क़ है, इश्क़-इश्क़

इश्क़-इश्क़ है, इश्क़-इश्क़ है

इश्क़-इश्क़ है...

हाँ, तेरा रंग जैसे इश्क़ ਵਰਗਾ

इश्क़ का रंग तो है रब ਵਰਗਾ

रब का रंग तो है पानी सा साफ़

पानी का रंग तो है तेरी रूह ਵਰਗਾ

ऊँची-ऊँची दीवारों को लाँघ के आना पड़ेगा

ऊँची-ऊँची दीवारों को लाँघ के आना पड़ेगा

सारी ख़ुशियाँ साथ समेटे बाँध के आना पड़ेगा

हो, साथ कँगन लेके आना, थोड़े बँधन लेके आना

आ, निभाएँगे हम मिल के

हाँ, थोड़ी बातें लेके आना, सारी रातें लेके आना

गुज़ारेंगे हम मिल के

ऊँची-ऊँची दीवारों को लाँघ के आना पड़ेगा

ਸਾਡਾ ਇਸ਼ਕਾਂ ਯੇ, ਇਸ਼ਕਾਂ ਯੇ, ਇਸ਼ਕਾਂ ਯੇ, ਇਸ਼ਕਾਂ

(ਓ, ਸਾਡਾ) ਸਾਡਾ ਇਸ਼ਕਾਂ ਯੇ, ਇਸ਼ਕਾਂ ਯੇ, ਇਸ਼ਕਾਂ ਯੇ, ਇਸ਼ਕਾਂ (ਸਾਡਾ)

ओ, कहते हैं, "उस ख़ुदा से जो माँगो, वो मिलता है"

तेरी भी सुनेगा वो ख़ुदा

इश्क़ा ये रिश्ता है जो तेरे और मेरे दिल का

दिखता इस रिश्ते में ख़ुदा

Hmm, इस रिश्ते को साथ में मिलके हमको निभाना पड़ेगा

भूल के सारी दुनिया, तुमको भाग के आना पड़ेगा

लाल जोड़ा पहने आना, हाथ मेहँदी वाले लाना

रचाएँगे संग मिल के

साथ कँगन लेके आना, वो बँधन लेके आना

निभाएँगे हम मिल के

ऊँची-ऊँची दीवारों को लाँघ के आना पड़ेगा

เพิ่มเติมจาก MANAN BHARDWAJ/Arijit Singh

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ