menu-iconlogo
huatong
huatong
เนื้อเพลง
บันทึก
तुम मेरे हो इस पल मेरे हो

कल शायद ये आलम ना रहे

कुछ ऐसा हो तुम तुम ना रहो

कुछ ऐसा हो हम हम ना रहें

ये रास्ते अलग हो जाए

चलते चलते हम खो जाएँ

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

इस चाहत में मर जाऊँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मेरी जान में हर ख़ामोशी ले

तेरे प्यार के नगमे गाऊंगा

मम्म

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

इस चाहत में मर जाऊँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

ऐसे ज़रूरी हो मुझको तुम

जैसे हवाएं साँसों को

ऐसे तलाशूँ मैं तुमको

जैसे की पैर ज़मीनों को

हंसना या रोना हो मुझे

पागल सा ढूँढू मैं तुम्हे

कल मुझसे मोहब्बत हो ना हो

कल मुझको इजाज़त हो ना हो

टूटे दिल के टुकड़े लेकर

तेरे दर पे ही रह जाऊँगा

मम्म

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

इस चाहत में मर जाऊँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

तुम यूँ मिले हो जबसे मुझे

और सुनहरी मैं लगती हूँ

सिर्फ लबों से नहीं अब तो

पूरे बदन से हंसती हूँ

मेरे दिन रात सलोने से

सब है तेरे ही होने से

ये साथ हमेशा होगा नहीं

तुम और कहीं मैं और कहीं

लेकिन जब याद करोगे तुम

मैं बनके हवा आ जाऊँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

इस चाहत में मर जाऊँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

मैं फिर भी तुमको चाहूँगा

เพิ่มเติมจาก Manoj Muntashir/Arijit Singh/Mithoon/Shashaa Tirupati

ดูทั้งหมดlogo

อาจถูกใจคุณ