menu-iconlogo
logo

Baharo Phool Barsao

logo
เนื้อเพลง
बहारों फूल बरसाओ

मेरा महबूब आया है

मेरा महबूब आया है

बहारों फूल बरसाओ

मेरा महबूब आया है

मेरा महबूब आया है

हवाओं रागिनी गाओ

मेरा महबूब आया है

मेरा महबूब आया है

ओ लाली फूल की मेंहँदी

लगा इन गोरे हाथों में

उतर आ ऐ घटा काजल

लगा इन प्यारी आँखों में

सितारों माँग भर जाओ

मेरा महबूब आया है

मेरा महबूब आया है

बहारों फूल बरसाओ

मेरा महबूब आया है

मेरा महबूब आया है

नज़ारों हर तरफ़ अब तान दो

इक नूर की चादर

बड़ा शर्मीला दिलबर है

चला जाये न शरमा कर

ज़रा तुम दिल को बहलाओ

मेरा महबूब आया है

मेरा महबूब आया है

बहारों फूल बरसाओ

मेरा महबूब आया है

मेरा महबूब आया है

सजाई है जवाँ कलियों ने

अब ये सेज उल्फ़त की

इन्हें मालूम था आएगी

इक दिन रुत मुहब्बत की

फ़िज़ाओं रंग बिखराओ

मेरा महबूब आया है

मेरा महबूब आया है

बहारों फूल बरसाओ

मेरा महबूब आया है

मेरा महबूब आया है

Baharo Phool Barsao โดย Mohammed Rafi/Hasrat Jaipuri – เนื้อเพลง & คัฟเวอร์